सर्वप्रथम पाँच गाँव आज़ाद नगर, बहालगड, सूरजगढ़, बीड़ बावरिया व दलवास की पंचायत बनी| जिसमे सरपंच भोला राम बने| सन 1983 में गाँव की अलग पंचायत बनी जिसमे सरपंच डाक्टर राम कुमार पुत्र श्री राम चंद्र बने| श्री बलवान पुत्र श्री शरूप सिंह सरपंच के पद पर कार्यरत हैं| पंचायत का कार्यालय घर पर ही है| पंचायत में कुल 6 वॉर्ड हैं | पंचायत में महिलाओं की संख्या 2 हैं| पंचायत का सालाना बजट 125000 रुपये हैं| जिसमे से बी पी एल परिवार 74 और ए पी एल परिवार की संख्या 96 के करीब हैं |
One thought on “बस्ती आज़ाद नगर ग्राम पंचायत”
Comments are closed.
Hi, this is a comment.
To delete a comment, just log in and view the post's comments. There you will have the option to edit or delete them.